गौरेला पेंड्रा मरवाही.  पेंड्रा नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश जालान ने आज अध्यक्ष पद की शपथ ली। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद चंदा तिवारी ने भी शपथ ली। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव की उपस्थिति में एसडीएम अमित बेग ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

आगामी पांच वर्ष तक अब पुनः पेंड्रा शहर के विकास की बागडोर राकेश जालान के हाथो होगी। नगर पालिका परिषद के चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद आज हाई स्कूल स्थित असेंबली हॉल के प्रांगण में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने की। उनकी मौजूदगी में एसडीएम अमित बेग ने नवनिर्वाचित राकेश जालान को पेंड्रा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। उक्त कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद चंदा तिवारी ने भी शपथ लिया। शेष 14 पार्षदों ने कार्यक्रम से दूरी बनाई।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राकेश जालान को जीत की बधाई दी और कहा कि पार्टी का एक निर्णय होता है। पार्टी ने राकेश जालान को टिकट नहीं दिया फिर भी उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की ये जनता का जनादेश है जिसको स्वीकार करना हम सब का दायित्व है। मैने स्वयं प्रभारी मंत्री रहते हुए जालान की कार्यशैली देखी है आज जिस हम असेंबली हॉल में बैठे हैं उसकी पहले क्या स्थिति थी और आज क्या है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे जनता के हितों में खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। मैं पुनः उन्हें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बनने की बधाई देता हूं।

पेंड्रा के नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश जालान ने कार्यक्रम में पधारे सभी नगर की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं हमेशा आप की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा साथी कहीं पर भी आपको ऐसा नहीं लगेगा कि अपने अध्यक्ष चुना है आपने एक अपने परिवार का सदस्य चुना है।

शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व विधायक के के ध्रुव, पूर्व विधायक डॉ विनय जयसवाल, कोरबा पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, बिलासपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल सिंह, समाजसेवी जगदम्बा पसारी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर पटेल, प्रशांत श्रीवास, मो. साजिद खान, जैलेश सिंह, विद्या राठौर, मंजू ठाकुर, रईस खान, शशांक शर्मा, सौभाग्य सिंह ठाकुर, दानिश खान, सार्थक गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने पर किया कांग्रेस पार्टी ने किया निलंबित और जीतने के बाद किया बहाल..

बता दे कि कांग्रेस पार्टी ने राकेश जालान को टिकट नहीं दिया था। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने साथियों के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लड़ने के कारण राकेश जालान सहित 14 कांग्रेस नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया था। लेकिन चुनाव जीतने के पश्चात 1 मार्च को कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने राकेश जालान सहित 14 कांग्रेस नेताओं के बहाली का लेटर जारी किया था। जिसके बाद आज 2 मार्च को राकेश जालान ने कांग्रेस पार्टी के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण किया।