चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की परीक्षाओं में पेपर आउट होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी सख्ती के मूड में हैं। उन्होंने करीब तीन दर्जन अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश जारी करने के बाद नकल रहित परीक्षाओं के लिए डीसी व एसपी की जवाबदेही तय की है। यदि किसी जिले में नकल होती है, पेपर लीक होता है अथवा आउट किया जाता है तो उसकी जवाबदेही डीसी और एसपी की होगी। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद शिक्षा बोर्ड भी एक्शन मोड में आ गया है। शिक्षा विभाग ने पारदर्शी और नकल रहित परीक्षाएं कराने को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया है। परीक्षा केंद्र वाले विद्यालयों में परीक्षा के दिन केवल वार्षिक परीक्षा की निगरानी ड्यूटी में लगे स्कूल के कर्मचारी ही परीक्षा के दौरान स्कूल में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा के दिन केवल निरीक्षण स्टाफ तथा परीक्षार्थियों को विद्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी।