
कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर परियोजना द्वारा कोयला खदान का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए भिलाई खुर्द की जमीन को अधिग्रहित किया गया है। एसईकेएमसी के प्रतिनिधि मंडल ने भू विस्थापितों की समस्याओं को प्रबंधन के सामने रखते हुए कहा कि भू विस्थापितों को सबसे पहले मुआवजा प्रदान किया जाए। कोई भी भू विस्थापित अपने अधिकारों से वंचित न हो इसके लिए प्रयास किये जाने की जरूरत है।भू विस्थापितों को बसाहट के लिए उचित ध्यान दिए जाने की जरूरत है। कोयला कामगारों की समस्याओं को प्रबंधन के सामने रखा गया। जिसमें कहा गया कि पदोन्नति के मामले नहीं रूकने चाहिए। इस बैठक में केन्द्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, संदीप चौधरी, किशोरसिन्हा, भागवत सिंह, प्रमोद बेनर्जी, सुब्रत दास, सुनीत शुक्ला, डी रविन्द्र, रामफल साहू सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।