
जांजगीर-चांपा । सिटी कोतवाली जांजगीर के बुधवारी बाजार में उठाईगिरी के मामले में 2 किलो चांदी व 19 ग्राम सोने के जेवरात के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल है।
इस संबंध में सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को प्रार्थी गणेश सराफ निवासी चांपा थाना चांपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि सप्ताहिक बाजारो में जाकर सोना, चांदी का फुटकर विक्री करता है। इस दौरान 26 फरवरी को बुधवारी बाजार जांजगीर में सोना, चांदी का व्यापार करने आया था। विक्री के दौरान शाम करीबन 4 बजे सोने चांदी के बैग को बगल में रखकर बैठा था। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने उसका जेवरात से भरा बैग पार कर दिया। जिसमें सोने चांदी के जेवरात जुमला किमती 3 लाख 50 हजार था। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं डीएसपीजांजगीर कविता राजपूत के कुशल मार्गदर्शन में गुखबीर सूचना गिला कि उक्त उक्त चोरी के संदेहीगण भीगखोज माखन डबरी के निवासी है। तत्काल सूचना की तस्दीक के लिए टीम रवाना किया गया। कलिंगा गोड़ पिता संलोचना गोड़ उम्र 40 साल निवासी माखन डबरी करसीबहरा को उसके निवास स्थान से हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ कर 26 फरवरी को अपने साथी राजेश सौरा पिता मामचंद सौरा उम्र 49 साल निवासी हाल माखन डबरी करसीबहरा तथा प्रकरण में शामिल एक अपचारी बालक को साथ लेकर शिवरीनारायण होते हुए लगने वाले सप्ताहिक बाजारो का पता करते हुए जांजगीर पहुंचा। चोरी गई मशरूका सोने चांदी के जेवरात किमती 3 लाख 50 हजार रूपयें को बरामद हुयी। बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया बाद आरोपीगणों का न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल में दाखिल कराया गया एवं अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह सुधार हेतु दाखिल कराया गया। कार्रवाई टीआई प्रवीण द्विवेदी सहित स्टाफ का योगदान रहा।























