
अध्यक्ष राज जायसवाल सहित 15 पार्षदों ने ली शपथ
कटघोरा। नगर पालिका परिषद कटघोरा में सोमवार शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल और नगर के 15 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों ने को एसडीम रोहित सिंह ने गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ज्योत्सना महंत कोरबा लोकसभा सांसद विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रेमचंद पटेल कटघोरा, पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम लाल कंवर, राजकिशोर,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ललिता डिक्सेना, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, हरीश परसाई, रामगोपाल डिक्सेना, राजीव लखन पाल, टकेश महाराज और अशरफ मेमन मंच पर उपस्थित रहे।
राज जायसवाल ने कटघोरा नगर पालिका परिषद के नए अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने नगर के विकास और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। राज जायसवाल ने कहा कि वे स्वच्छता अभियान, सडक़ सुधार, जल आपूर्ति और बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने नगरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी पार्षदों के साथ मिलकर कटघोरा को एक आधुनिक और समृद्ध नगर बनाने के लिए कार्य करेंगे।
एसडीएम रोहित सिंह ने पार्षद श्रीमती राजेश्वरी यात्रा ,हरीश कुमार यादव, किशोर दिवाकर, राजू दास महंत, मधु लता कश्यप, पवन अग्रवाल, संतोषी कंवर, लाल बाबू, संजय अग्रवाल, सुनीता जायसवाल,निसार अहमद, लक्ष्मी खैरवार, शिवमती पटेल, रमेश पटेल और अजय गर्ग को शपथ दिलाया।
शपथ ग्रहण के बाद नगरवासियों ने अध्यक्ष राज जायसवाल और सभी पार्षदों से मुलाकात कर अपनी उम्मीदें साझा कीं। अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही सभी वार्डों का दौरा कर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिसमें सभी पार्षदों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम में राजीव लखन पाल, तहसीलदार भूषण मंडावी, तहसीलदार प्रियंका राठौर, इस्तियाक, अभिषेक गर्ग, भावना जयसवाल, मुरारी महाराज, राहुल डिक्सेना, आकाश शर्मा, आशुतोष शर्मा, गोरेलाल आदि मौजूद रहे।