
कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों को पक्के मकान उपलब्ध कराने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। बीते 14 महीनों में जिले में 3,786 हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराए गए, जिससे हजारों परिवारों को सुरक्षित आवास का सपना साकार हुआ है।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत जिला स्तरीय अधिकारियों की एक टीम गठित कर दूरस्थ गांवों का सतत निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने गांवों में जाकर पात्र हितग्राहियों से संवाद किया, उनकी समस्याओं को समझा और समाधान सुनिश्चित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने सोनहत और बैकुंठपुर जनपद के 30 से अधिक ग्राम पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान करीब एक हजार से अधिक हितग्राहियों से संवाद कर उनके आवास निर्माण की स्थिति का आकलन किया गया। अधिकारियों की टीम आवास निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने में जुटी है। कहीं आर्थिक कारणों से रुके निर्माण को गति दी गई, तो कहीं सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। सोनहत विकासखंड के आनंदपुर, धनपुर, दसेर और गोयनी ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। हर पात्र हितग्राही को आवास मिलना हमारी प्राथमिकता है। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन को बदलने का संकल्प है। प्रशासन का प्रयास है कि जिले में कोई भी बेघर न रहे। जिले में सामाजिक आर्थिक जनगणना की स्थायी प्रतीक्षा सूची में 19,017 परिवारों और आवास प्लस सूची में 10,241 परिवारों का नाम दर्ज है। अब तक जिले को 24,880 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसमें से आधे से अधिक पूर्ण हो चुके हैं। जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि 5,805 नए आवास स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 12,000 से अधिक आवास पूरे हो चुके हैं। बचे हुए आवासों के निर्माण को भी द्रुतगति से पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान पाने वाले हितग्राही बेहद खुश हैं। ग्राम गोयनी और आनंदपुर के हितग्राहियों ने बताया कि वर्षों से वे कच्चे मकान में रह रहे थे, लेकिन अब उन्हें एक मजबूत और सुरक्षित घर मिल गया है।























