सीहोर में बदमाशों के हौंसले बुलंद, युवक को मारकर घर के बाहर फेंका, आक्रोशित लोगों ने मचाया हंगामा
बुधनी, 0८ मार्च ।
बीती रात शाहगंज थाना क्षेत्र के बकतरा में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सुबह मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल निर्मित हो गया, उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया, तोडफोड़ की और सडक़ पर खड़े हाथठेलों में आग लगाकर मार्ग जाम कर दिया। मौके पर तीन जिलों का भारी पुलिस बल पहुंचा और जैसे-तैसे मामला शांत कराया गया। अभी भी पुलिस तैनात है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात बकतरा स्थित मछली बाजार में बीती रात बबलेश चौहान नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बबलेश के घर के पास फैंका और फरार हो गए।इस हत्याकांड की खबर सुबह ग्राम में आग की तरह फैल गई। इस हत्याकांड से लोगों में आक्रोश का माहौल निर्मित हो गया। इस हत्याकांड के बाद किरार जाति के लोगों के बीच आक्रोश का माहौल निर्मित हो गया। बताया जाता है कि बकतरा के मछली बाजार बसोड़ मोहल्ला निवासी संजय अहिरवार शराब का अवैध कारोबार करता है। बीती रात बाजार मोहल्ला निवासी बबलेश चौहान उसके घर पर शराब पीने गया था। संभावना जताई जा रही है कि उस दौरान उनके बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि संजय अहिरवार ने अपने साथी कपिल अहिरवार और कैलाश अहिरवार के साथ मिलकर बबलेश की जमकर पिटाई कर दीर्।इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और शव को बबलेश के घर से थोड़ी दूरी पर फैंककर फरार हो गए।
सुबह सडक़ पर उतर आए ग्रामीण सुबह का उजाला होते ही यह घटना गांव में आग की तरह फैल गई। उत्तेजित परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ सडक़ पर उतर आई और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगी।हंगामे की सूचना मिलते ही बकतरा चौकी के अलावा शाहगंज थाना व नर्मदापुरम व रायसेन से भारी पुलिस बल मौके पर रवाना किया गया। उत्तेजित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे होशंगाबाद-बरेली मार्ग पर जाम कर दिया। इसके अलावा सडक़ किनारे खड़े हाथठेले व गुमठियों को सडक़ पर लाकर आग के हवाले कर दिया।पुलिस ने किसी तरह भीड़ पर काबू पाया। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों कैलाश अहिरवार, संजय अहिरवार और कपिल अहिरवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
——————