बीएसएफ के दो जवान गिरफ्तार लडक़ी का अपहरण करने की कोशिश

दुर्ग, 0९ मार्च ।
भिलाई में बीएसएफ के दो जवानों ने शराब के नशे में एक लडक़ी से छेडख़ानी की हैं। दोनों जवान नकली पुलिस अधिकारी बनकर शनिवार शाम एक लडक़ी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे थे, तभी हृस्ढ्ढ के कार्यकर्ताओं ने देख लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सुपेला थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस के मुताबिक, दोनों बीएसएफ जवानों का टेक हेडक्वार्टर कांकेर है और कार्यालय भिलाई सेक्टर 6 में भी हैं। जिस गाड़ी में वो लोग पुलिस और नीली बत्ती लगाकर घूम रहे थे वो किराये की है।
साथ ही गाड़ी के अंदर अंग्रेजी और देसी शराब की बोतल सहित कोल्ड ड्रिंक्स भी मिला है। एनएसयूआई के जिला कार्यकर्ता सुनील वर्मा ने बताया कि उसके पास फोन आया कि यहां कुछ पुलिस वाले उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। अकेली लडक़ी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे हैं। इसके बाद सुनील ट्रैफिक पुलिस टावर पहुंचा और वहां से कुछ जवानों को लेकर मदद के लिए पहुंचा।

RO No. 13467/9