
अहमदाबाद। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए अहमदाबाद में 10 बड़े स्टेडियम बनाए जाएंगे। ये स्टेडियम नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के बगल में स्थित सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनाए जाएंगे। भारत ने इन 10 स्टेडियमों में 2036 का ओलंपिक आयोजित करने का संकल्प लिया है।
गुजरात ने इस आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को गांधीनगर में 316.82 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘पैरा हाई परफॉरमेंस सेंटर’ की वर्चुअली आधारशिला रखने के बाद उन्होंने यह बात कही।
पैरा एथलीटों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा
शाह ने कहा कि पैरा हाई परफॉरमेंस सेंटर राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए बेहतरीन बुनियादी ढांचे के जरिये गुजरात के पैरा एथलीटों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण देने में अहम भूमिका निभाएगा। यह दिव्यांगों की ताकत के लिए एक मंच प्रदान करेगा। पहले लोग दिव्यांगों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते थे, जिससे उनमें हीनता की भावना पैदा होती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानजनक शब्द ‘दिव्यांग’ देकर उनमें आत्मविश्वास जगाया है।
गृह मंत्रालय के साथ सहकारिता मंत्रालय देख रहे अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता का भविष्य उज्ज्वल है। सहकारिता मंत्रालय का गठन होने के बाद से इसने 60 से अधिक पहल की है।
अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के ‘स्वर्णिम शताब्दी समापन महोत्सव’ को संबोधित करते हुए शाह ने इसको छोटे लोगों के लिए एक बड़ा बैंक बताया, जिसने पीढि़यों से लाखों किसानों और पशुपालकों के जीवन में समृद्धि लाने का काम किया है।