
कोरबा। कटघोरा में सहकारी बैंक के बाहरी परिसर को शराबखोरों ने अपने लिए सुरक्षित जगह समझ लिया है। रात्रि में वे यहां जमते हैं और शराब पार्टी करते हैं। इससे कई प्रकार के खतरे की आहट पैदा हो रही है। यह बात अलग है कि सहकारी बैंक प्रबंधन ने सुरक्षा के पहलू को ध्यान में रखा है और इसी इरादे से चौकीदार की ड्यूटी लगा रखी है। खबर के अनुसार वह रात को यहां उपस्थिति दर्ज कराता है। इसके बावजूद विभिन्न क्षेत्रों के शराबखोर और नशेड़ी यहां इकट्ठे होते हैं और मजे करते हैं। बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलों के अलावा दूसरे सामान यहां मिले हैं जो इसकी पुष्टि करते हैं। कहने का मतलब यह है कि बैंक के बाहर परिसर में अराजक तत्वों को रोकने-टोकने की कोई जरूरत नहीं है और वे निर्बाध रूप से अपना काम कर सकते हैं। खबर के अनुसार बैंक में गिनती के पांच स्टाफ हैं और वे भी अनियमित। इसलिए भी कामकाज औपचारिक रूप से चल रहा है।