
कोरबा। जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में स्थित पिपरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को गांव के एक ग्रामीण परिवार द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिससे स्टाफ काफी दहशत में है। मामले की लिखित शिकायत पीडि़तों द्वारा पसान थाने में किये जाने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में की गई शिकायत में सेक्टर प्रभारी, नर्सिंग आफिसर व स्टाफ व द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में 25 साईज के भवन निर्माण हेतु सरपंच द्वारा जमीन की नाप की जा रही थी तभी गांव के छत्रपाल पठारी नामक ग्रामीण की पत्नी बेलकुंवर टेप को छीन कर वहां मौजूद सूपरवाईजर के साथ मारपीट की गई, जिसका पीएचसी स्टाफ द्वारा विरोध करने पर छत्रपाल एवं उसके परिवार के अन्य सदस्य वेदमति, श्यामवति, रामवति, सोनू व अमन द्वारा गाली-गलौच किया गया। इतना ही नहीं श्यामवति व रामवति ने ड्यूटी में तैनात नर्सिंग आफिसर रेणुलाल का बाल खंीचकर मारपीट भी की गई वहीं उनके परिवार द्वारा सेक्टर प्रभारी रेणु साहू व नर्सिंग आफिसर को देख लेने व जान से मारने की खुलेआम धमकी दी गई। ग्रामीण परिवार के इस धमकी से स्टाफ काफी भयभीत है और असुरक्षित महसूस कर रही है।
पसान पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीएचसी स्टाफ में आक्रोश व्याप्त है। उनके द्वारा घटना की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा को देते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने की गुहार लगाई गई है।