नवनिर्वाचित जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण से नदारत रहे जिला पंचायत अधिकारी

जांजगीर-चांपा । जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ की अनुपस्थिति में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इनमें पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू और बीजेपी जिला अध्यक्ष अम्बेश जांगड़े शामिल थे।
मंच से ही पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कड़ी आपत्ति जताई। नारायण चंदेल ने भी सीईओ की गैरमौजूदगी को लेकर जांच की मांग की।नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता मिरी ने कहा कि वे सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगी। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया। साथ ही, अधिकारियों की अनुपस्थिति पर चर्चा करने की बात कही।
कार्यक्रम में केवल बीजेपी पदाधिकारियों की उपस्थिति और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरा मामला अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम एक विशाल एवं गरिमामय कार्यक्रम था जहां जिले के समस्त निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों एवं जनपद पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलानी थी इसके अलावा समस्त जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के अध्यक्षों को थे शपथ दलानी थी लेकिन अधिकारियों की हठधर्मिता ने यह सिद्ध कर दिया की कार्यक्रम एक महज औपचारिकता है जहां अधिकारियों का रहना वह जरूरी नहीं समझे और इस विशाल कार्यक्रम से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी नदारत रहे।

RO No. 13467/ 8