कोरिया बैकुंठपुर। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समय-सीमा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों की लंबित योजनाओं और प्रकरणों की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने आगामी गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिले के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों, आश्रम-शालाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में समुचित पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, बिगड़े हुए हैंडपंपों को तत्काल सुधारने और पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने अंत्यावसायी के तहत दिए गए हितग्राहियों से लंबित ऋण राशि को वसूली करने में तेजी लाने के निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक अंत्यावसायी ऋण बसूली में चार करोड़ रूपये से अधिक लंबित है। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों से कहा है, कि जिन हितग्राहियों द्वारा बकाया राशि जमा करने में हीलाहवाला की जा रही है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई करे। इसी तरह पंचायत के माध्यम से लिए गए ऋण वसूली को भी समय पर जमा कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विभागीय पदोन्नती के मामले पर कहा कि समय पर कर्मचारियों को नियमानुसार पदोन्नती का लाभ देने में कोताही नहीं बरती जाए। कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण, संविदा भर्ती कार्य सहित आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। एग्रीस्टैक परियोजना के तहत कृषक पंजीयन शिविर के सम्बंध में कलेक्टर ने जानकारी ली और शिविर आयोजित होने वाले गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दिए। किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से एग्रीस्टैक परियोजना के तहत कृषक पंजीयन शुरू किया गया है। कलेक्टर ने आश्रम शालाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में सम्बंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं और अव्यवस्था पाए जाने पर तत्काल सम्बंधित विभाग द्वारा निराकरण कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।