
होली मार्केट लगा सर्कस मैदान में
कोरबा। बुधवारी बाजार क्षेत्र के सर्कस मैदान में होली के लिए लगे मार्केट में व्यवसाई ग्राहकों के लिए तरस गए हैं। वे सुबह से शाम तक अपनी चीज को देखते हैं और फिर घर लौट जाते हैं। हालांकि उन्होंने अपने यहां होली को लेकर एक से बढक़र एक वैरायटी उपलब्ध कराई है और उन्हें इंतजार है की होली से पहले कुछ तो अच्छा होगा ही।
कोरबा में भी 14 मार्च को रंगोत्सव या होली मनाया जाएगा इसके लिए प्राथमिक तैयारी की जा रही है। कोरबा के सर्कस मैदान बुधवारी क्षेत्र में होली मार्केट लगा हुआ है जहां पर रंग गुलाल से लेकर पिचकारी और अन्य सामान बिक्री के लिए उपलब्ध है। होली का त्योहार नज़दीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानों पर रंग, गुलाल और पिचकारी की नई वैराइटी ने ग्राहकों को आकर्षित किया है। इस बार खासतौर पर बच्चों के लिए नए डिजाइन वाली पिचकारियां बाजार में छाई हुई हैं। जिससे दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस साल होली की बिक्री बढय़िा रहेगी इसलिए उन्होंने कई नए और अनोखे आइटम मंगवाए हैं। बाजारों में होली का क्रेजहोली के त्योहार को और ज्यादा रंगीन और आकर्षक बनाने के लिए बाजारों में तरह-तरह के नए आइटम मौजूद हैं। दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रंग-गुलाल और पिचकारी की दुकान लगाने वाले दुकानदर ने बताया कि इस बार बाजार में बच्चों के लिए कई नई पिचकारियां आई हैं जिनकी मांग काफी ज्यादा है। इस साल ट्रॉली पिचकारी, सपेरा बीन पिचकारी, और डॉरीमॉन-सिनचेन-नॉबिता जैसे कार्टून किरदारों की पिचकारियां सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं । इनके अलावा, छोटे बच्चों के लिए बैकपैक पिचकारी भी बाजार में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है। हालांकि अभी दुकानदारी नहीं के बराबर है। एक व्यवसायी ने बताया कि पहले स्मृति उद्यान के पास मार्केट लगता था जिसमें काफी अच्छा फायदा होता था लेकिन इस बार प्रशासन ने व्यवस्था बदल दी है।