लखनऊ, १२ मार्च ।
योगी सरकार ने होली के त्योहार पर उज्जवला योजना की लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर का तोहफा दिया। इसके लिए तीन अरब रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को निश्शुल्क एलपीजी सिलेंडर दिए गए हैं।
इसके बाद भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में दिवाली और होली पर इन लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने का वादा किया था। बीते साल दिवाली पर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इसे पूरा करते हुए सिलेंडर वितरित किए थे। अब होली के पर्व पर भी रिफिल सिलेंडर दिया जाएगा। प्रदेश में उज्जवला योजना की 1.85 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जो इसका लाभ ले सकती हैं। योगी कैबिनेट की बैठक 19 अहम प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश में अब 10 हजार से 25 हजार रुपये तक मूल्य वाले भौतिक स्टांप चलन से बाहर कर दिए गए हैं।
योगी कैबिनेट के निर्णय के बाद स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी। अब इस मूल्य वर्ग के स्टांप की बिक्री नहीं की जाएगी। अधिसूचना जारी होने की तिथि से पहले खरीदे गए संबंधित स्टांप पेपर का उपयोग करने या उनको वापस करने के लिए 31 मार्च की समय सीमा तय की गई है।