इंदौर। इंदौर के मांगलिया क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हडकंप मच गया। बुधवार सुबह 10.26 बजे एचपीसीएल के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें प्लांट में विस्फोट करने की चेतावनी दी गई थी। ईमेल में लिखा था कि प्लांट में पहले से ही विस्फोटक डिवाइस लगाए जा चुके है, जो बड़े धमाके का कारण बन सकते है। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई।अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और प्लांट की तलाशी शुरू की गई।तलाशी में अंदर किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियां नहीं मिली।

  • एचपीसीएल के प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अलर्ट हो गए और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सुचना दी गई।
  • सांवेर एसडीएम धनश्याम धनगर और बम स्क्वाड की टीमे प्लांट पहुंची और जांच शुरू की गई। एसडीएम धनश्याम धनगर ने बताया कि एचपीसीएल के आफिशियल ईमेल एड्रेस पर silambarasan_rajendra@outlook.com एड्रेस से आया था।
  • भेजने वाले ने यह मेल पाकिस्तान की इस्लामाबाद पुलिस को भी सीसी किया। इस मेल की जानकारी एचसीपीएल प्रबंधन से मिलने के तुरंत बाद प्रशासन अलर्ट में आ गया।
    • और प्लांट पर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया। प्लांट के प्रत्येक हिस्से की बारीकी से जांच की गई।
    • एसडीएम धनगर का कहना है कि जाचं के दौरान किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।मेल भेजने वाले की पड़ातल की जा रही है।

    मेल में कहा कि यह पल भारी पड़ेगा

    एचपीसीएल के प्लांट में बम की धमकी का मेले भेजा गया था। इसमें आंतकी अफजल गुरु की फांसी का जिक्र कर बम से उड़ाने की धमकी दी थी।मेल में लिखा गया कि बम ब्लास्ट अफजल गुरु की अन्यायपूर्ण फांसी की याद में किया जाना है। यह ब्लास्ट इतिहास का एक ऐसा क्षण बनेगा, जो कई लोगों के दिलों पर भारी पड़ेगा। हम इपने सर्वशक्तिमान के नाम पर यह साहस कर रहे है। इस दिन की तैयारी के लिए पूरे प्लांट में इपीएफ को रणनीतिक रूप से रखा गया है।