
कोरबा। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में आज उपाध्यक्ष का चुनाव हो रहा है। चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने धुढदेवा पहुंचकर पार्षदों की बैठक ली । उन्होंने पार्षदो का एकजुट रहने को कहा बांकी मोगरा क्षेत्र में कुल 30 वार्ड है जिसमें कांग्रेस के सबसे अधिक 13 पार्षद चुनाव जीतकर आए है। भाजपा के 10 पार्षद है निर्दलीय पार्षदों की संख्या 6 है अधिक पार्षद होने के कारण कांग्रेस की ओर से उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी खड़ा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उपाध्यक्ष पद के लिए तेज प्रताप राजकुमार मिश्रा, राकेश अग्रवाल के नाम सामने आ रहे है। निर्दलीय पार्षद जिस ओर जाएगेें उस पार्टी का पार्षद उपाध्यक्ष बनेगा। बैठक में पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर , हरीश परसाई, जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल , टीकाराम मनहरण, प्रदीप अग्रवाल, परामानंद सिंह, अजय प्रसाद, संजय आजाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।