कोरबा। एसईसीएल गेवरा परियोजना क्षेत्र के रिटायर कोयला कामगारों को दवा नही मिल पा रहा है। इस मामले को एसईकेएमसी ने जोर शोर से उठाया आईआर बैठक में हरनाम सिंह व दिनेश दूबे ने कहा कि रिटायर कामगारों को बाहर से दवाईयां खरीदने पड़ रही है। प्रबंधन को चाहिए कि व दवाईयों की उचित व्यवस्था करें। इसी तरह कालोनी क्षेत्र के उद्यानों में गाजर घास उग आए है। जिन्हें हटाकर साफसफाई किए जाने की आवश्यकता है। उद्यान में अकसर बच्चें खेलने के लिए जाते है। गाजर घास के चतले बच्चों को परेशानी होती है। इसी तरह दीपका कालोनी में लगे पाईप लाईन में जंग लगने के कारण पेयजल की आपूर्ति बाधा पहुंच रहा है। जिसे ठीक किए जाने की जरूरत है। एसईकेएमसी ने और भी कई मुद्दो को उठाया।