
नईदिल्ली, १३ मार्च ।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से ग्लोबल ट्रेड वॉर बढऩे का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अमेरिका में मंदी आने वाली है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले से अमेरिका में मंदी आने की संभावना जताई जा रही है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के वैश्विक मुख्य अर्थशास्त्री पॉल ग्रुएनवाल्ड ने कहा कि टैरिफ पर व्हाइट हाउस के लगातार बदलावों से उत्पन्न अनिश्चितता ने संभावित रूप से व्यावसायिक निवेश में देरी की है और उपभोक्ताओं को खर्च कम करने के लिए प्रेरित किया है। अरबपति ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क की तरफ से सरकारी खर्च को कम करने और अपव्यय को कम करने का अभियान भी आवश्यकता से अधिक खतरनाक रहा है।
उन्होंने 1990 के दशक में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के नेतृत्व में सरकार में बदलाव के प्रयास की ओर इशारा किया। मंदी की चर्चा होते ही लोगों को याद आती है 1929 की महामंदी। पहले विश्व युद्ध के बाद आई इस मंदी ने दुनिया की आर्थिक कमर तोड़ दी थी।