तीन दोस्तों की मौत,बाइक के परखच्चे उड़े

कोरबा। कोरबा जिले में एक के बाद 5 मौतों की खबर है। कोरबा-कुसमुण्डा मार्ग में आज सुबह बरमपुर नहर किनारे झाड़ियों में जहां एक अज्ञात व्यक्ति की पुरानी लाश अटकी हुई मिली वहीं रजगामार में एक कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत की खबर आम हुई। दोपहर में तीन दोस्तों की मौत ने लोगों को दहला दिया।
यह हादसा कार और बाइक की भिड़ंत के कारण हुआ है जिसमें तीन युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खोडरी के पास यह घटना हुई । हादसे में मृतक जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम बरबसपुर स्कूल बस्ती के निवासी आदित्य निर्मलकर, सूरज कंवर व एक अन्य हैं
हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई। डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई जो मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।


0 ठेकेदार की हत्या का आरोप, 4 लोगों पर सन्देह

रजगामार चौकी क्षेत्र के प्रेमनगर में कोयला कारोबारी अनिल यादव निवासी- खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अनिल यादव शुक्रवार को होली खेलने के लिए रजगामार गया था, जहां उसे कुछ लोगों ने जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा पाया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों ने हत्या का सन्देह जाहिर करते हुए 4 लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं।

RO No. 13467/9