
पटना 16 मार्च। बिहार में धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव रहे। होली के जश्न के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मी से वर्दी में डांस करने को कहा। इसके साथ ही ऐसा नहीं करने पर निलंबन की भी चेतावनी दे डाली। इसका वीडियो सामने आने के बाद से लगातार बीजेपी सहित कई दलों के नेता उन पर हमलावर हैं। अब बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के मामले में उनकी मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है। पुलिसकर्मी से वर्दी में डांस कराने के साथ ही बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के मामले में भी पूर्व मंत्री राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सुर्खियों में हैं। राजनीतिक विरोधियों के निशाने पर आने के साथ उन्हें अब पुलिस की कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा।
पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा है कि तेजप्रताप के खिलाफ बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के मामले में चालान किया जाएगा।दरअसल, तेजप्रताप का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वे सीएम आवास की ओर बिना हेलमेट के स्कूटी से जाते हुए दिखे थे। तेजप्रताप जिस स्कूटी को चला रहे थे उस पर भी चार हजार का चालान किया गया है। स्कूटी फुलवारी शरीफ निवासी कमरुल होदा के नाम पर है।तेजप्रताप यादव की होली पार्टी में वर्दी में ठुमके लगाने वाले पुलिसकर्मी पर भी एक्शन हुआ है।
पुलिसकर्मी को लाइन में उपस्थित होने को कहा गया है।होली पार्टी के दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने के लिए कहा था।इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि बुरा न मानो होली हैज्, उन्होंने मंच से ही फिर आगे कहा कि आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस वीडियो पर डिप्टी सीएम सहित कई नेताओं ने निशाना साधा है।वहीं, दूसरी ओर तेजप्रताप यादव का कुर्ताफाड़ होली इंटरनेट मीडिया पर छाया हुआ है। उन्होंने एक प्रेस फोटोग्राफर का पैंट भी फड़वा दिया। समर्थकों के साथ स्कूटी पर निकले तो मुख्यमंत्री आवास के बाहर सीएम को आवाज देते हुए आगे बढ़े। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।






















