
कोरबा । कोरबा शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक पुराने बस स्टैंड में संचालित मदिरा दुकान को हटाने मांग उठ रही हैं। इस हेतु मध्य नगरी व्यापारी संघ कोरबा द्वारा कलेक्टर को एक पत्र लिखा गया हैं। पत्र में उन्होंने मदिरा दुकान के स्थान परिवर्तन की मांग की हैं। व्यापारियों का कहना है कि मदिरा दुकान के संचालन से वहां पर सामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है, जहां दिन-रात लोग मदिरा के नशे में गाली-गलौज, मारपीट, सडक़ से गुजरने वाली युवतियों-महिलाओं से छींटाकशी करते हैं, जिनसे उनका आवागमन मुश्किल हो गया है। नियमों के अनुसार विद्यालय, महाविद्यालय, चिकित्सालय व मंदिर के पास मदिरा की दुकान नहीं हो सकती। लेकिन वर्तमान में जिस स्थान पर शराब दुकान स्थित है, वहां मंदिर और शासकीय चिकित्सालय संचालित हैं।
24 मार्च /

























