लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बुकी से मांगी रंगदारी, मना करने पर कई राउंड गोलीबारी, पुलिस इंस्पेक्टर पर भी आरोप

पूर्वी दिल्ली, २५ मार्च ।
गीता कॉलोनी इलाके में एक बड़े बुकी से कुख्यात गैंग्स्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर वॉट्सएप पर चार करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीडि़त का दावा है कि रंगदारी न देने पर बाइक सवार बदमाशों ने उसकी कार के पास गोलियां भी चलाई।लेकिन गोली लगी नहीं। दहशत फैलाने के बाद बदमाश फरार हो गए। पीडि़त ने शाहदरा जिला पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस का कहना है पीडि़त के आरोप की जांच की जा रही है। पीडि़त से पूछा गया है किस माध्यम से कब कब रंगदारी मांगी है। जिन नंबरों से रंगदारी के मैसेज व कॉल आए उसकी जानकारी देने को भी कहा है। पीडि़त गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहता है। वह दिल्ली का बड़ा बुकी है। उसका नेटवर्क दिल्ली से लेकर विदेश तक में है। पीडि़त का दावा है पिछले सप्ताह उसे वॉट्सएप के माध्यम से लारेंस के नाम पर रंगदारी मांगी गई। न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी।वह गीता कॉलोनी से अपनी कार से अलीपुर स्थित एक फॉर्म हाउस में एक कार्यक्रम में जा रहा था। अलीपुर में दो बदमाश बाइक से आए और उसकी कार के पास आकर हवा में गोलियां चलाकर फरार हो गए। पीडि़त वारदात से बहुत बुरी तरह डर गया। हिम्मत करके उसने सोमवार को शाहदरा जिला पुलिस से शिकायत की।
सूत्रों का दावा है कि रंगदारी मांगने वालों के साथ दिल्ली पुलिस की तेज तर्रार यूनिट स्पेशल सेल में तैनात एक इंस्पेक्टर भी शामिल है। इंस्पेक्टर पर पहले भी आरोप लगे है गैंग्स्टर द्वारा कई कारोबारियों से मांगी गई रंगदारी में मांडवली की है। लारेंस गिरोह से उसके रिश्ते गेहरे है। यमुनापार में रंगदारी मांगने का यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल दिल्ली के बड़े बुकी व पिछले कई वर्षों से दुबई में रह रहे नवीन जैन उर्फ सुसु के बिहारी कॉलोनी निवासी पिता से लारेंस गिरोह के कुख्यात गैंग्स्टर रोहित गोदारा से कई करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद पुलिस ने सुसु के पिता को सुरक्षा मुहैया करवाई थी, इस केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

RO No. 13467/9