
कोरबा। चारा, पानी व रहने लायक बेहतर वातावरण के कारण 6 हाथियों के दल को कोरबा वनमंडल के करतला रेंज का चिकनीपाली जंगल भा गया है और वह लगभग दो माह से यहां के कक्ष क्रमांक 1168 पर डेरा जमाया हुआ है। हाथियों का दल यहां पहाड़ के नीचे गुफानुमा क्षेत्र में दिन भर विश्राम करने के बाद रात को निकलते हैं और आसपास चारा चरने के बाद पुन: वापस लौट आते हैं और विश्राम करने लग जाते हैं। हाथियों की मौजूदगी के कारण यह जंगल उनकी चिंघाड़ से लगातार गुंजायमान होते रहता है जिससे ग्रामीणों को हाथियों की मौजूदगी का पता चल जाता है और वे इससे दूरी बनाए रखते हैं। हालांकि वन विभाग हाथियों की उपस्थिति को लेकर सतर्क है और लगातार उनकी निगरानी करने के साथ आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने करने का काम लगातार जारी रखे हैं। उधर कटघोरा वनमंडल के एतमानगर, केंदई, पसान व जटगा क्षेत्र में भी हाथियों की लगातार सक्रियता बनी हुई है। यहां अलग-अलग झुंडों में 62 की संख्या में हाथी घूम रहे हैं जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। ऐसे समय जब महुआ संग्रहण का काम तेजी से चल रहा है और ग्रामीण बड़ी संख्या में वनोपज संग्रहण के लिए घर से निकलकर जंगल का रूख कर रहे हैं ऐसे में खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। तेंदूपत्ता संग्रहण का काम भी होना है ऐसे में हाथियों की मौजूदगी को लेकर और भी अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।

























