
हीरानगर, 26 मार्च ।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हीरानगर के जंगल में दिखे पांच आतंकियों का तीसरे दिन मंगलवार को भी कोई सुराग तो नहीं मिला है। जंगल से तलाशी अभियान के दौरान एक चाइनीज ग्रेनेड भी बरामद हुआ। हालांकि, सुबह जंगल में एक संदिग्ध वायरलेस संदेश पकड़े जाने के बाद आतंकियों के यहीं छिपे होने की आशंका है। घने जंगल पर हेलीकॉप्टर से पूरी निगरानी रखने के अलावा खोजी कुत्ते, ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहन सहित सेना की टुकडिय़ां आतंकवादियों की तलाश में जुटी हैं। दूसरी ओर वहीं मंगलवार को कठुआ क्षेत्र में सात संदिग्ध देखे गए। जिले में अलर्ट जारी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को एक इनपुट से पता चला कि पांच आतंकियों के दो समूह ने शनिवार को घुसपैठ की थी।
सुबह से शाम तक तलाशी अभियान जारी है। आशंका है कि आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर पहले या दूसरे दिन रात को भाग गए न हों। आशंका यह भी है कि जंगल के आसपास कई नाले और खड्ड हैं, जो पहले भी आतंकियों के रूट रहे हैं, उसी का इस्तेमाल कर आतंकी हाईवे से होते हुए बिलावर की ओर बढ़ गए होंगे।



















