एसपी इलेवन को 8 विकेट से पटखनी देकर बालको बना चैंपियन

 

मेहता मेमोरियल टूर्नामेंट का समापन
कोरबा। प्रेस क्लब कोरबा द्वारा आयोजित स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एसपी 11 बनाम बालको 11 के बीच खेला गया। एसपी 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 89 रन बनाए। एसपी 11 की ओर से मोती पटेल ने 18, संजय और हरमेश ने 19,19 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालको 11 की टीम ने 8.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।बालको की ओर से सर्वाधिक रन मंजेश ने 40 व नरेश ने 35 रन बनाए। इस तरह बालको 11 ने 8 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत कर चैंपियन का खिताब उन्हें अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि महापौर संजू देवी राजपूत और विशिष्ट अतिथि पार्षद तथा भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन, अदानी ग्रुप के जनसंपर्क अधिकारी दुष्यंत तिवारी, गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, चंद्रमा सिंह राजपूत, पूर्वांचल विकास समिति के जिला अध्यक्ष राम आश्रय पांडे, सुमन सिंह रहे। समापन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल अग्रवाल, किशोर शर्मा, गेंदलाल शुक्ल, जयप्रकाश टमकोरिया, विश्वनाथ केडिया, कमलेश यादव, रवि पी सिंह, नरेंद्र मेहता, राकेश श्रीवास्तव, राजेंद्र मेहता सहित अन्य की उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा विजेता उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान करने के साथ ही चैंपियन टीम बालको 11 को स्व केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता की चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। समापन समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने स्वागत भाषण व मंच का संचालन प्रेस क्लब के सचिव नागेंद्र श्रीवास एवं आभार प्रदर्शन संरक्षक मनोज शर्मा ने किया। उपस्थित इस अवसर प्रेस क्लब की ओर से उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
फाइनल मुकाबले से पहले प्रेस क्लब रायपुर और प्रेस क्लब बिलासपुर के बीच सद्भावना मैच खेला गया, जिसमें रायपुर की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 123 बनाए। टीम की ओर से लविंदर ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर की टीम 7 विकेट खोकर निर्धारित 10 ओवर में 87 रन ही बना पाई। इस तरह रायपुर की टीम ने 23 रन से मुकाबला जीत लिया।
मेयर ने कहा टूर्नामेंट से बनी पहचान
समापन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता लगातार 20 साल से आयोजित किया जा रहा है। यह प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में से एक है। प्रतियोगिता ने समूचे प्रदेश में कोरबा की अलग पहचान बनाने का काम किया है। खेल प्रतिभा को निखारने और मंच देने का काम प्रतियोगिता ने बखूबी किया है। इस तरह के आयोजन के लिए प्रेस क्लब परिवार को हमेशा सहयोग दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि नरेंद्र देवांगन ने कहा कि प्रेस क्लब कोरबा का यह आयोजन प्रशंसनीय है। प्रतियोगिता में विभागीय टीम के खिलाडिय़ों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का उत्कृष्ट मंच मिला है।

RO No. 13467/9