
कोरिया बैकुंठपुर। जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। खनिज विभाग की टीम लगातार निगरानी रखते हुए छापेमारी कर रही है, जिसके तहत कई वाहन जब्त किए गए हैं।
28 मार्च को खनिज अधिकारी और उनकी टीम ने बैकुंठपुर, चरचा क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वाहन क्रमांक सीजी16 सी.एच.8082, जो अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहा था, जब्त कर लिया गया। वाहन चालक कविंद्र सिंह और वाहन मालिक विकेश जायसवाल सोनहत निवासी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। इसी तरह आज पटना क्षेत्र में अभियान चलाया गया। खनिज विभाग की टीम ने डुमरिया और टेंगनी क्षेत्र में भी छापेमारी की। इस दौरान दो और वाहन पकड़े गए। वाहन क्रमांक सी.जी.16, सीजी 6923 के चालक उमेश कंवर, मालिक जगदीश साहू निवासी तरगंवा और वाहन क्रमांक सी.जी.16 सीएफ 0522 के चालक कामता, मालिक अर्जुन सिंह निवासी बिलारो को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया और वाहन को जब्त कर थाना पटना की अभिरक्षा में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक इन वाहन मालिकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के नियम 21 से 23 (ख) के तहत अर्थदंड की राशि खनिज मद में जमा कराई जाएगी। जिला खनिज अधिकारी भूषण पटेल ने स्पष्ट किया है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिले में अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।


















