24 घंटे में सडक़ होगी ठीक, चक्काजाम टाला लोगों ने

बिश्रामपुर। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से लगे ग्राम पंचायत अजिरमा में एनएच 43 किनारे स्थित कालीघाट मंदिर के पास चैत्र नवरात्रि कार्यक्रम में अधूरे सड$क निर्माण से होने वाली परेशानी को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने अधिकारियों के आश्वासन पर चक्काजाम को स्थगित कर दिया है। अधिकारियों द्वारा लिखित में 24 घंटे के भीतर निर्माणाधीन सड$क निर्माण कार्य को शुरू कराए जाने का भरोसा दिया गया है। इसके बाद ग्रामीण माने।
अंबिकापुर-बिश्रामपुर मार्ग पर कालीघाट मंदिर के पास चैत्र नवरात्रि कार्यक्रम में अधूरे सड$क निर्माण से होने वाली परेशानी के मद्देनजर युवक कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दार ने पिछले दिनों 17 मार्च को सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन देकर सड$क चौड़ीकरण कार्य को जल्द ही पूर्ण कराए जाने की मांग की थी।
मांग पूर्ण नहीं होने 28 मार्च को पुन: सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन देकर मंदिर के पास चक्काजाम किए जाने की बात कही गई थी। इसी तारतम्य में शनिवार को विक्की समद्दार के नेतृत्व में ग्रामीण कालीघाट मंदिर के पास एकत्र होकर चक्काजाम करने जैसे ही सड$क पर बैठे, तभी अधिकारियों द्वारा चर्चा कर ग्रामीणों को समझाइश देकर उठा दिया गया। इस दौरान अंबिकापुर तहसीलदार जयेश कुमार, एनएच एसडीओ टोप्पो, इंजीनियर रितेश सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख, सूरजपुर एसडीओपी अभिषेक पैकरा, लटोरी तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा, जयनगर थाना से एसआई सोहन सिंह, पार्वती टोप्पो, पटवारी रमेश टेकाम के अलावा कांग्रेसी नेता विनय गुप्ता, तपन सिकदार, अभय लकड़ा, राजेश राय, भीमा सिंह, अभय खत्री, मीका मंडल, मंजू, आनंदी लकड़ा, शंकरी काजल सिकदार, प्रियंका, रीता, कुंती राजवंशी, दीपिका गोलदार, कौशल्या, जानकी, नीतू सरकार व अन्य लोग उपस्थित थे। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को लिखित में आश्वासन दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर मंदिर के पास का सड$क निर्माण कार्य हेतु मरम्मत करा दिया जाएगा, जिससे चैत्र नवरात्रि में यहां पर लगने वाले मेला व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सकेगी। युवक कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दार ने बताया कि अधूरे सड$क निर्माण से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धूल की परत जम जाने से मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजनों को संपन्न कराने में काफी दिक्कत हो रही है।

RO No. 13467/9