
कोरिया बैकुंठपुर। नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 16 स्थित हेचरी में वर्ल्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो चुकी है। भोपाल से आई पशु पक्षियों विशेषज्ञो टीम की रिपोर्ट के बाद प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। यह संक्रमण तेजी से फैल सकता है और इंसानों के लिए भी गंभीर स्वास्थ्य संकट बन सकता है। तेज तर्रार नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने पूर्व में ही आशंका जताते हुए जिला प्रशासन एवं नगर पालिका और पशु चिकित्सा विभाग को पत्र लिखकर हेचरी से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थों और दूषित वायु से संक्रमण के खतरे को लेकर अवगत कराया था। उन्होंने आग्रह किया था कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो स्वास्थ्य पर व्यापक असर पड़ सकता है। लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया,जिसका परिणाम अब आमजन को भुगतना पड़ रहा है।हेचरी घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है,जहां धार्मिक स्थल,विद्यालय और सैकड़ों परिवार निवास करते हैं संक्रमण की पुष्टि के बाद स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बीमारी से बुजुर्गों,बच्चों और पहले से बीमार लोगों पर अधिक प्रभाव पड़ सकता है होली पर बिके मुर्गे,स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता होली के दौरान इस हेचरी से बड़ी संख्या में मुर्गे बिके हैं। ऐसे में उन लोगों की स्वास्थ्य जांच आवश्यक है,जिन्होंने हाल ही में इस हेचरी से खरीदी गई मुर्गी का सेवन किया है। प्रशासन को तत्काल स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।प्रशासन ने बढ़ाई सक्रियता,संक्रमित पोल्ट्री उत्पाद नष्ट किए गए अब जब संक्रमण फैल चुका है,तो प्रशासन त्वरित कदम उठाने की बात कर रहा है। प्रशासन ने रात में ही-2487 एडल्ट मूर्गियों,19095 अंडे,9998 चुजों व 2448 बटेर को रातों रात किया जा रहा नष्ट संक्रमित पोल्ट्री उत्पादों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संक्रमित बटेर, मुर्गी,मुर्गा और अंडों को विशेष प्रोटोकॉल के तहत बोरे में भरकर जमीन के भीतर दफनाया है,ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके शहर के विकास और आम नागरिकों के हित की पक्षधर हैं तेज तर्रार नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह हमेशा शहर के विकास और आम नागरिकों के हितों के लिए संघर्ष करती रही हैं। चाहे बुनियादी सुविधाओं की मांग हो या नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे, वह हर मोर्चे पर जनता की आवाज़ उठाती आई हैं। उनकी मांग है कि शहर को प्रदूषण और संक्रमण मुक्त रखने के लिए प्रशासन को जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए।
मेगा शॉप का ताला तोड$कर तिजोरी से ले उड़े साढ़े 3 लाख रुपए
अंबिकापुर। शहर के अंबेडकर चौक स्थित मेगा शॉप में चोरी हो गई। चोरों ने शॉप के दोनों शटर का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर तिजोरी से करीब साढ़े 3 लाख रुपए पार कर दिए। पूरी वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। 2 युवक रात करीब 1 बजे शटर का ताला तोड$कर अंदर घुसे और करीब 1 घंटे भीतर रहे। शॉप के मैनेजर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है।