
बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 2 गांव में दल से बिछडकर घूम रहे दंतैल हाथी के हमले में महिला व पुरुष की मौत हो गई है। दरअसल छतवा वन परिक्षेत्र अंतर्गत 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस दल से एक दंतैल हाथी बिछड़ गया और गांव में पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम करीब 7 वह ग्राम फुलवार पहुंचा। यहां गेहूं के खेत में उस्मान अंसारी (50) अपनी पत्नी अस्मीना (46) के साथ काम कर रहा था। इसी बीच दंतैल ने उस्मान पर हमला कर दिया। यह देख पत्नी उसे बचाने हाथी से भिड़ गई, लेकिन दंतैल ने महिला का बायां हाथ पूरा उखाड़ दिया। महिला का हाथ खेत में पड़ा था और काफी खून बह रहा था। इससे बेहोश हो गई। घायल पति-पत्नी को रामानुजगंज अस्पताल से अंबिकापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया। यहां महिला की मौत हो गई, जबकि पति का इलाज जारी है। इधर दंतैल हाथी फुलवार गांव से निकलकर अलसुबह करीब 3 बजे ग्राम रामपुर पहुंचा और खेत में महुआ बिन रहे दुर्गा प्रसाद (48) को कुचलकर मार डाला। दुर्गा प्रसाद कमिश्रर ऑफिस में प्यून के पद पर पदस्थ है। हाथी के हमले के बाद मंगलवार की सुबह काफी संख्या में ग्रामीण ग्राम छतवा स्थित डिप्टी रेंजर कार्यालय के पास पहुंचे और घेराव करते हुए चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही रेंजर संतोष पांडेय व एसडीओपी बाजीलाल सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया।