module: a; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Auto; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 109.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~25: 0.0;

जांजगीर चांपा । स्थानीय बीडीएम उद्यान में जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की 101 सी जयंती मनाई गई,जहां एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित लोगों द्वारा उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कोरबा की सांसद एवं स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की बड़ी बहू श्रीमती ज्योत्सना महंत ने उपस्थित लोगों से कहा कि बाबूजी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम पूरा महंत परिवार कर रहा है। हमसे जितना बन पड़ता है उतना लोगों की चेहरों में मुस्कान लाने की कोशिश हम कर रहे हैं वही जन सेवा के माध्यम से हमारा प्रयास है कि हम लोगों का अधिक से अधिक मदद कर सके। उन्होंने कहा कि लोग अपने परिवार के लोगों के मरने के बाद उन्हें याद नहीं कर पाते आप लोगों ने तो बाबूजी के कार्यों को याद कर हमें सम्मान एवं उनके प्रति श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं इसके लिए हम हृदय से आभारी हैं। इस अवसर पर जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी को मुझे देखने का मौका मिला है उस समय मैं काफी छोटा था,किंतु उनके कार्यों के बारे में लोगों से आज भी सुनते हैं जो प्रेरणादाई है जिसे सभी लोगों को करना चाहिए। अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय बिसाहू दास जी महंत और मेरे दादा जी दोनों एक साथ विधायक थे और उस समय भी उनका स्नेह और आशीर्वाद हमारे परिवार के प्रति रहा है वर्तमान में डॉ चरण दास महंत के साथ विधायक हूं जिसे उन्होंने बनाकर मुझे सेवा करने का मौका अकलतरा क्षेत्र में दिया है। इस तरह दोनों परिवार समाज सेवा के लिए कार्य करते चले आ रहे हैं। पामगढ़ विधायक श्रीमती शेष राज हरबंस ने कहा कि बाबूजी स्व. बिसाहू दास महंत जी को हमने तो नहीं देखा है किंतु उनके जनहित के कार्यों को दूसरों के मुंह से अनेकों बार सुना है उनके द्वारा किए गए लोक कल्याणकारी कार्यों की सराहना आज भी लोग करते हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण मुकीम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ.परस शर्मा ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रघुराज प्रसाद पांडेय,रमेश पैगवार,दिनेश शर्मा,राजेश महंत, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान अवस्थी, देवेश सिंह,कमलेश सिंह, त्रिलोक मुंशी दास वैष्णव, त्रिलोक अग्रवाल,भगवान दास गढ़वाल, आभास बोस,राधेश्याम थवाईत,लोचन साव,हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, रामविलास राठौर, केदार राठौर, कृष्ण प्रजापति, पार्षद हरीश पांडेय, किशन सोनी,दिनेश महंत, हीरा उपाध्याय, सूरज दास महंत, अजीत साहू, मुन्ना सिंह, संजय अग्रवाल नैला, अजीत सिंह राणा,किशोर साव,मदन अग्रवाल,सीमा शर्मा, नीता थवाईत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।