कोरबा । विद्यालयो में भी नया शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रारंभ हो गया है। शासकीय से लेकर निजी विद्यालयो में नए प्रवेश के साथ-साथ ट्रांसफर सर्टिफिकेट हासिल कर दूसरे विद्यालयो में प्रवेश करने का भी क्रम चल पड़ा है। इसमें पालक इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित हैं, कि उनके बच्चो का ट्रांसफर सर्टिफिकेट वर्तमान विद्यालय से आसानी से हासिल नहीं हो पा रहा है। पहले 2 से 3 दिन के समय अंतराल में यह टीसी प्राप्त हो जाया करती थी और कई बार तो इतना भी वक्त नहीं लगता था। बल्कि आधा से 1 घंटे के भीतर ही विद्यालय से यह प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाया करता था, लेकिन वर्तमान में कुछ ऐसे विद्यालय हैं जहां ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम पर पालकों को आवेदन लेने के बाद 15 से 30 दिन का समय लिया जा रहा है। उन्हें साफ तौर पर कहा जा रहा है कि आवेदन जमा कर दें और 30 दिन का समय लगेगा।
पालको का कहना है कि 15 दिन का समय भी बहुत लंबा होता है, टीसी उसी दिन अथवा एक दिन बाद मिलते रहे हैं, लेकिन इस तरह का जो नियम कायदा बताया जा रहा है वह अनुचित है। इस मामले में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग को भी संज्ञान लेना चाहिए। व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए की पालकों को उनके द्वारा दिए जाने वाले आवेदन के दो-चार दिन के भीतर ही ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाएं।