अलीगंज इलाके में एक इथेनॉल फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से दो मजदूर झुलस गए हैं। घटना सोमवार सुबह की है जब फैक्ट्री में ट्रायल चल रहा था। इसी दौरान अचानक बॉयलर धमाके के साथ फट गया। बॉयलर का कैप करीब 500 मीटर दूर खेतों में जा गिरा। वहां काम कर रहे किसान भी दहशत में आ गए हैं। फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूर घायल हो गए जबकि बॉयलर का कैप गेहूं के खेत में गिरने से किसान भी मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग इतनी भीषण थी कि पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। एडीएम, एसडीएम और सीओ समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।