रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की कस्टोडियल रिमांड को 11 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। आने वाले 4 दिनों तक आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीम लखमा से पूछताछ जारी रखेगी। रिमांड अवधि समाप्त होने पर EOW ने कवासी लखमा को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने रिमांड बढ़ाने की अनुमति दे दी। इससे पहले, EOW द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर आवेदन देने के बाद 2 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 7 अप्रैल तक कस्टडी में भेजने का आदेश दिया था। इस दौरान पांच दिनों तक लगातार पूछताछ की गई थी। अब रिमांड बढ़ने के बाद संभावना जताई जा रही है कि EOW पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण सुराग और नए खुलासे हासिल कर सकती है। घोटाले की जांच में यह एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है।