बाराद्वार। जवारा विसर्जन देखकर लौट रहे ग्राम कचंदा निवासी 11 वर्षीय बालक की नहर में डूबने से मौत हो गई। कुनाल राठौर पिता सुखराम राठौर 7 अप्रैल को दोपहर में ग्राम झरना नवरात्रि पर जवारा विसर्जन देखने के लिए गया हुआ था। देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजन व गांव के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। 8 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे परिजनों को कुनाल राठौर का शव ग्राम झरना मेन केनाल में चैनल गेट के पास पानी के ऊपर मिला। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना नगरदा पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना करते हुए पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। कुनाल की साइकिल व चप्पल ग्राम कचंदा के नहर पुल के समीप ही पड़ी हुई मिली थी। इसे देखते हुए ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि कुनाल ग्राम झरना से कचंदा वापस आते समय शौच के लिए नहर के पास गया होगा और फिसलने के कारण वह नहर में गिर गया। कुनाल को तैरना नहीं आता था और नहर में बहाव भी तेज था, जिससे नहर में गिरने के कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई होगी। फिलहाल नगरदा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि कुनाल सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम झरना में कक्षा 6वीं का छात्र था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।