कोलकाता, 09 अप्रैल ।
तृणमूल कांग्रेस में पार्टी सांसदों के बीच आपसी कलह बढ़ती जा रही है। तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों कल्याण बनर्जी व महुआ मोइत्रा के बीच सार्वजनिक झगड़े और लीक वॉट्सऐप चैट पर भाजपा नेता अमित मालवीय के निशाना साधने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। पार्टी सांसद सौगत राय ने आंतरिक कलह पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी की चैट लीक होना और सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा दुर्भाग्यपूर्ण है। सूत्रों के मुताबिक टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को संयम बरतने की चेतावनी दी है। मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दो टीएमसी सांसदों (कल्याण बनर्जी व महुआ मोइत्रा) ने केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्यालय में सार्वजनिक रूप से झगड़ा किया। जहां वह चार अप्रैल 2025 को एक ज्ञापन देने गए थे।
मालवीय ने कुछ वीडियो क्लिप का भी हवाला दिया और कहा कि चुनाव आयोग के परिसर में दो टीएमसी सांसदों के बीच सार्वजनिक झगड़े के बाद नाराज सांसद ने बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला को बदनाम करना जारी रखा। यहां पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा को अंतरराष्ट्रीय महिला माना जा रहा है।