पुणे। पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ की साइबर पुलिस ने एक ऐसे शातिर को पकड़ा है, जो अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह से जुड़ा हुआ था। आरोपी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे रिटर्न का लालच देकर 2 करोड़ 52 लाख 96 हजार रुपये की ठगी की। इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी का सीधा कनेक्शन दुबई में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक से निकला है, जो इस साइबर फ्रॉड के पीछे मुख्य भूमिका निभा रहा था।