
रामानुजगंज। रामानुजगंज में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लरंगसाय चौक पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला फुका, जहां पुलिस ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को पुतला दहन करने से रोकने का प्रयास किया । ईडी ने इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है । भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने नेशनल हेराल्ड की जमीनों का अवैध अधिग्रहण किया है उन्होंने बताया कि यंग इंडिया कंपनी को पार्टी फंड से 90 करोड रुपए का लोन दिया गया , जिसे बाद में माफ कर दिया गया, यंग इंडिया कंपनी में पांच शेयर धारक हैं जिन्में सोनिया गांधी – राहुल गांधी की 38-38 प्रतिशत की हिस्सेदारी है , इन लोगों ने कंपनी से पैसा निकाल कर संबंधित जमीनों का अधिग्रहण कर लिया कुछ संपत्तियां दिल्ली में किराए पर भी दी गई।उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार देश की संपत्ति को निजी संपत्ति की तरह लूटा है और अब जब कानून अपना काम कर रहा है तो वह बोखलाहट में है, ईडी द्वारा दयार चार्जशीट का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति के घोटाले की जांच होनी चाहिए , भारतीय जनता युवा मोर्चा का आक्रोश इस बात से है जिस तरह ईडी कार्यालय पर कांग्रेस और उनके नेताओं ने अपने आकाओं को बचाने का प्रयास ईडी अधिकारियों को धमकाने और जांच प्रभावित करने का जो प्रयास किया जा रहा है उसको लेकर यह प्रदर्शन किया गया है ।
इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता, मंडल महामंत्री पार्षद सिद्धांत यादव , नंदकिशोर गुप्ता , अमित सिंह , शुभम गुप्ता, आकाश गुप्ता, धर्म प्रकाश केसरी ,सूरज मिश्रा, निखिल सोनी, आकाश गोंड , राजेश कुशवाहा , रोहन , कलाम मंसूरी अमित सिंह ,आकाश तिवारी , अनिकेत कुशवाहा , अंकुर केसरी , सचिन पासवान, संतोष ठाकुर , संतोष कुशवाहा , समीर पांडेय , शिवम पांडेय, उमेश कुशवाहा सहित सैकड़ो भाजयुमो कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित रहे।