लायंस स्कूल के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल
कोरबा। बॉलीवुड के कलाकार असरानी छत्तीसगढ़ के माना एयरपोर्ट में आज सुबह पहुंचे। कोरबा के लोगों ने उनका स्वागत सत्कार किया। छत्तीसगढ़ के लोगों के व्यवहार की सराहना की और कहा की यहां का अनुभव हमेशा याद रहेगा।नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकार असरानी और मंदाकिनी को विशेष तौर पर बुलाया गया है। रायपुर में कुछ देर विश्राम के बाद कलाकार सडक़ मार्ग से कोरबा पहुंचे। आज शाम 4 बजे लाइंस इंग्लिश स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना है।पीएमजेफ राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य नितेश कुमार अग्रवाल की स्मृति में लायंस पब्लिक स्कूल की स्थापना पिछले वर्ष में की गई जो सफलता के साथ संचालित हो रहा है। यहां पर गुणवत्ता और परिणाम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और इसके लिए कई प्रकार के प्रबंध किए गए हैं। स्थापना दिवस किसी भी संस्था के लिए खास होता है और इसके माध्यम से इस बात का आकलन करने का अवसर मिलता है कि हमने क्या कुछ उपलब्धि प्राप्त की है और क्या कुछ कमजोरियां हैं जिसे दूर करने की जरूरत है। उन्होंने बताया की स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बॉलीवुड के कलाकारों को आमंत्रित करने के पीछे एक उद्देश्य यही है कि स्थानीय लोगों कि उनसे मुलाकात हो और वह उनके बारे में बेहतर जान सकें।