
भिलाई। वैशाली नगर पुलिस को म्युल एकाउंट खाताधारक को पकडऩे में सफलता मिली है। आरोपी महिला के खाते में साइबर फ्रॉड की 5 करोड़ रुपए आए थे, जिसे उसने किसी कॉर्पोरेट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। मामले की जानकारी होने पर बैंक प्रबंधन की ओर शिकायत दर्ज कराई गई थी। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया ने पुलिस को बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि उनकी वैशाली नगर ब्रांच में लगभग 111 खाते हैं, जिसमें साइबर व अन्य फ्रॉड की रकम आई है। इसके चलते खातों में 22 लाख 5 हजार 173.53 रुपए होल्ड किया गया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। म्युल खाताधारकों की पतासाजी के दौरान खाताधारक उमा शर्मा की जानकारी मिलने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।