
मक्का। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुस्लिम वल्र्ड लीग (एमडब्ल्यूएल) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 25 से अधिक लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। एमडब्ल्यूएल के महासचिव द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मुस्लिम वर्ल्ड लीग (एमडब्ल्यूएल) पूरे इस्लामी जगत की तरफ से हमले की निंदा करता है। साथ ही बयान में कहा है कि हम हिंसा और आतंकवाद को उसके सभी रूपों और औचित्यों में खारिज और निंदा करते हैं और इसे किसी भी धर्म या संस्कृति से जोडऩे के किसी भी प्रयास को खारिज करते हैं। आगे कहा कि हम इस जघन्य अपराध के पीडि़तों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। एमडब्ल्यूएल के महासचिव ने भारत के महामहिम प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की यात्रा के समापन पर जारी संयुक्त बयान की विषय-वस्तु, विशेष रूप से इस भयानक हमले के संदर्भ पर भी ध्यान दिया। बयान में आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी निंदा की गई और उन्हें किसी भी जाति, धर्म या संस्कृति से जोडऩे के किसी भी प्रयास को खारिज कर दिया गया।
बयान में आतंकवाद और इसके वित्तपोषण का मुकाबला करने में सऊदी-भारतीय सहयोग की प्रशंसा की गई, सीमा पार आतंकवाद की निंदा की गई, साथ ही इसके बुनियादी ढांचे को नष्ट करने और इसके अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने की वकालत की गई। इससे पहले, अरब दुनिया के देशों ने मंगलवार को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की निंदा की थी।