
कोरबा। भीषण गर्मी से जूझ रहे आम नागरिकों को राहत देने की दिशा में कोरबा जिले की कुसमुंडा और सर्वमंगला पुलिस ने एक संवेदनशील और मानवीय पहल की है। दोनों पुलिस इकाइयों ने सार्वजनिक स्थलों पर जलघर की व्यवस्था की है, जहां राहगीरों को शीतल जल प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य से आम नागरिकों को पौधे भी उपहार में दिए गए।
कोरबा जिले में यह पहला मौका है जब किसी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा इस प्रकार की पहल की गई है, जिसे न केवल अनुकरणीय बताया जा रहा है, बल्कि इसे कम्युनिटी पुलिसिंग की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है। इससे पुलिस और आम जनता के बीच भरोसे की डोर और अधिक मजबूत होती दिख रही है। कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा और सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने इस गर्मी में जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए यह अभिनव कदम उठाया। उनके नेतृत्व में मुख्य मार्गों पर जलसेवा की यह व्यवस्था शुरू की गई है, जिसका लाभ आने-जाने वाले हजारों लोगों को मिल रहा है। मानसून सक्रिय होने तक यह सेवा जारी रखने का लक्ष्य रखा गया है। इस पहल का शुभारंभ पुलिस सबडिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।