
देहरादून 24 अप्रैल। चारधाम यात्रा में आने वाले 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी। यात्रा मार्ग पर बनाए गए स्क्रीनिंग केंद्रों में इनकी जांच की जाएगी। विशेष यह कि इन स्क्रीनिंग प्वाइंट पर बहुभाषी स्टाफ तैनात किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं से आसानी से बात करेंगे और उनकी समस्याओं का जानकर प्राथमिक जांच व स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करेंगे।
डॉ. आर राजेश कुमार ने सचिवालय में चारधाम यात्रा के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्थायी और अस्थायी चिकित्सा इकाईयों को आवश्यक दवा, चिकित्सकीय उपकरण और प्रशिक्षित मानव संसाधन के साथ पूरी तरह तैयार रखा जाए।