
नईदिल्ली, २४ अप्रैल ।
भारतीय टीम के हेड कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद गौतम गंभीर ने पुलिस से संपर्क किया और तुरंत कार्रवाई की मांग की। राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ और मध्य दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक गंभीर ने औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया। गौतम गंभीर ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से उनके परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया। दिल्ली पुलिस खतरे की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच करेगी और गौतम व उनके करीबियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी। खबर मिली है कि गौतम गंभीर को 22 अप्रैल को दो धमकी भरे ई-मेल मिले। एक दोपहर और दूसरा शाम को आया। दोनों ही ई-मेल में आई किल यू का संदेश लिखा था। वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली हो। नवंबर 2021 में जब गंभीर सांसद के रूप में कार्य कर रहे थे तब भी उन्हें इस तरह का एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। गौतम गंभीर को 22 अप्रैल को दो धमकी भरे ई-मेल मिले। एक दोपहर और दूसरा शाम को आया। दोनों ही ई-मेल में आई किल यू का संदेश लिखा था। वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली हो। नवंबर 2021 में जब गंभीर सांसद के रूप में कार्य कर रहे थे तब भी उन्हें इस तरह का एक ई-मेल प्राप्त हुआ था।