संभल। भाई के बाद अब भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल भी कानून में शिकंजे में आ गए हैं। अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निजी सुरक्षाकर्मियों के हाथ में देने के आरोप पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसका वीडियो प्रसारित हुआ था। प्राथमिकी में भाजपा नेता के साथ मोहम्मद फैजी और वसीउल को भी नामजद किया गया है। इधर, राजेश सिंघल के चचेरे भाई सुभाष सिंघल के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।आरोप है उन्होंने कंपोजिट विद्यालय की भूमि पर कब्जा कर भवन बनवाकर एक बैंक को किराए पर दे दिया। इससे पहले आठ दिनों के अंतराल में इनके भाई कपिल सिंघल के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। असमोली थाने के हेड कांस्टेबल जवाहर सिंह की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित दो युवकों के लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ फोटो की जांच की। पता चला दोनों युवक भाजपा नेता राजेश सिंघल के निजी सुरक्षाकर्मी हैं।