
कोरबा . कोरबा के आमगांव दर्रा खांचा में एसईसीएल दीपका खदान की हैवी ब्लास्टिंग से एक परिवार बाल-बाल बच गया। शुक्रवार को लगभग 3:00 बजे हुई ब्लास्टिंग के कारण एक बड़ा पत्थर राजू राठौर के मकान में जा गिरा। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में थे और उन्हें कोई चोट नहीं आई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि एसईसीएल प्रबंधन अपनी प्रोडक्शन बढ़ाने के चक्कर में खदान को रहवासी बस्तियों के करीब ले आया है, जिससे लोगों के मकानों को खतरा हो गया है। आमगांव दर्रा खांचा की मकान मौजा राशि दे दी गई है, लेकिन कुछ लोगों का मौजा नहीं बन पाया है, जिससे वे अभी तक अपने मकानों में रहने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने एसईसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा है कि वे दहशत भरे जीवन जीने को मजबूर हैं।