नई दिल्ली। एनआईए ने आज यानी सोमवार को 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान एनआईए की टीम ने कोर्ट से तहव्वुर की 12 दिन रिमांड मांगी। एनआईए ने 12 दिन की कस्टडी की मांग करते हुए दलील दी कि राणा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
बता दें कि अदालत ने तहव्वुर राणा को 12 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, एनआईए की कानूनी टीम का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता दायम कृष्णन पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे थे।

तहव्वुर राणा की 12 दिन की रिमांड मंजूर

बताया गया कि विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने एनआईए की अर्जी पर पहले फैसला सुरक्षित रख लिया था। लेकिन शाम को हुई सुनवाई के दौरान तहव्वुर राणा को 12 दिन की रिमांड पर भेज दिया। अब एनआईए की टीम तहव्वुर राणा से 12 दिन तक पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि राणा रिमांड पर कुछ बड़े राज भी खोल सकता है।

भारी पुलिस बल रहा तैनात

बता दें कि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।