मुजफ्फरपुर। काफी दिनों से बिना सूचना के फरार चल रहे दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों को एसएसपी सुशील कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ये सभी पर पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना के कर्त्तव्य से फरार थे। कई बार कार्यालय के माध्यम से पत्राचार एवं मोबाइल पर संपर्क स्थापित किया गया। फिर भी ये सभी कर्त्तव्य पर उपस्थित नहीं हो सके।इसके बाद एसएसपी ने इन सभी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। उसमें नगर थाने का दारोगा संतोष कुमार, पुलिस केंद्र से दारोगा जितेन्द्र कुमार, पुलिस केंद्र से हवलदार शिव नारायण यादव, महिला सिपाही आरती कुमारी, गरिमा सुधा, प्रियंका कुमारी, करजा थाना से महिला सिपाही उषा किरण, पुलिस केंद्र से सिपाही विक्रम कुमार और अरुण कुमार महतो शामिल है। इन सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। इस कार्रवाई के बाद भी ये सभी पुलिसकर्मी डयूटी पर उपस्थित नहीं होते है तो आगे बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जाएगी।