चंडीगढ़ , ३० अप्रैल ।
सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट और रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच वर्ष 2008 में हुए विवादित भूमि सौदे को उजागर करने वाले 1991 बैच के आइएएस अधिकारी डॉ. अशोक खेमका आज बुधवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वर्तमान में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के परिवहन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर कार्यरत खेमका के सम्मान में आईएएस आफिसर एसोसिएशन ने शाम को विदाई पार्टी भी रखी है।बार-बार तबादलों और इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट से चर्चाओं में रहने वाले अशोक खेमका उस समय सबसे अधिक चर्चा में आए थे, जब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में चकबंदी निदेशक रहते हुए गुरुग्राम में डीएलएफ और राबर्ट वाड्रा के बीच हुए भूमि सौदे की म्युटेशन रद करने के आदेश दिए थे। इसके बाद से ही हुड्डा और वाड्रा की मुश्किलें शुरू हुईं थी, जो अब भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे हैं। बीज घोटाला भी खेमका ने ही उजागर किया। प्रदेश के नौ आईएएस अधिकारी इसी साल में सेवानिवृत्त होंगे। इनमें मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी भी शामिल हैं, जिनकी सेवानिवृत्ति 30 जून को होगी। विवेक जोशी के भारत का चुनाव आयुक्त बनने के बाद रस्तोगी को मुख्य सचिव बनाया गया था। विवेक जोशी ने समय से पहले सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली थी।
भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक की सेवानिवृत्ति भी मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के साथ ही 30 जून को होनी है। उनसे पहले 31 मई को ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक व विशेष सचिव जय कृष्ण आभीर सेवानिवृत्त जो जाएंगे। रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजेश जोगपाल 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे। जोगपाल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक भी हैं। परिवहन विभाग के महानिदेशक सुजान सिंह 31 अक्तूबर को रिटायर होंगे।गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग की सेवानिवृत्ति 30 नवंबर को होगी। गुरुग्राम जिला के डीएमसी (जिला पालिका आयुक्त) की जिम्मेदारी भी अशोक कुमार गर्ग के पास ही है। गुरुग्राम के मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान की रिटायरमेंट 31 दिसंबर को होगी। उनके पास गुरुग्राम स्थित हिपा (हरियाणा इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) के महानिदेशक का कार्यभार भी है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 172 आईएएस कार्यरत हैं। अनुराग रस्तोगी की रिटायरमेंट 30 जून को होने की वजह से मुख्य सचिव पद को लेकर लाबीइंग शुरू हो गई है।
वर्तमान में 1990 बैच के सुधीर राजपाल प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। फिलहाल वे स्वास्थ्य व आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। महिला एवं बाल विकास के अतिरिक्त मुख्य सचिव का जिम्मा भी उनके पास है। इसी बैच की आइएएस व प्रदेश की गृह सचिव डॉ. सुमिता वरिष्ठता में दूसरे नंबर पर हैं। इसी बैच के आईएएस और कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू का नाम भी सुधीर राजपाल और सुमिता मिश्रा की तरह मुख्य सचिव पद के लिए चर्चा में है।