
जम्मू। पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित जांच का जिम्मा संभालने के बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक सदानंद दाते गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम पहुंचे। यहां उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले रविवार को एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले को जम्मू और कश्मीर पुलिस से अपने हाथ में ले लिया और इस घातक हमले की जांच शुरू कर दी। केंद्रीय आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय के आतंकवाद निरोधी और कट्टरपंथ निरोधी प्रभाग से जारी आदेश के बाद शनिवार देर रात औपचारिक रूप से एक नई प्राथमिकी दर्ज की, क्योंकि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिनिधि, द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।